कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (18:45 IST)
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान इन दिनों जमकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, इंदौर में शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश का मालवा क्षेत्र शिवाजी के कारण ही मुगलों के आंतक से बचा रहा। उन्होंने यह भी कहा यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता। उनके इस बयान की बड़ी चर्चा है।

मंत्री विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों ने देश के कई हिस्सों में आक्रमण किए और हिन्दू परिवारों पर अत्याचार किए, लेकिन मालवा व उसके आसपास के क्षेत्र में मुगल प्रवेश नहीं कर पाए। बता दें कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल पर शहर के कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग व राजनेता माल्यार्पण करने पहुंचे थे। प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि मुगलों ने देश के कई हिस्सों में आक्रमण किए और हिन्दू परिवारों पर अत्याचार किए, लेकिन मालवा व उसके आसपास के क्षेत्र में मुगल प्रवेश नहीं कर पाए।

तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता। उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र की रक्षा मराठा शासकों ने की। शिवाजी प्रतिमा के अलावा विजयवर्गीय ने उनकी माता की प्रतिमा पर जाकर भी माल्यार्पण किया। प्रतिमा स्थल पर विजयवर्गीय के अलावा विधायक रमेश मेंदोला भी पहुंचे थे और वे एक रैली में भी शामिल हुए।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी