ओरिफ्लेम करेगी 50000 लोगों की नियुक्ति

शुक्रवार, 28 मई 2010 (17:47 IST)
सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र की ओरिफ्लेम ने इस साल करीब 50000 बिक्री पेशेवरों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है। देश में ओरिफ्लेम का कारोबार 40 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है जिसे बनाए रखने के लिए वह ये नियुक्तियाँ करेगी।

ओरिफ्लेम ने मारकस सैंडस्टोर्म को भारतीय परिचालन के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है जो फ्रेडरिक विडेल का स्थान लेंगे।

सैंडस्टोर्म ने कहा कि इस साल हमारी योजना अपने कंसल्टेंट्स (बिक्री पेशेवरों) की संख्या दो लाख पहुँचाने की है जो अभी 1.5 लाख हैं। कंपनी 40 प्रतिशत की वृद्धि दर को बरकरार रखने के लिए यह रणनीति लेकर चल रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें