गुरनानी महिंद्रा सत्यम के सीईओ

मंगलवार, 23 जून 2009 (18:37 IST)
टेक महिंद्रा ने मंगलवार को सीपी गुरनानी को महिंद्रा सत्यम कंपनी का का मुख्य कार्याधिकारी और एस. दुर्गाशंकर को नया मुख्य वित्त अधिकारी बनाया। सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने उसका नाम महिंद्रा सत्यम कर दिया है।

गुरनानी ने एसएस मूर्ति की जगह ली, जिन्हें सरकारी निदेशक मंडल ने तत्कालीन सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज में करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद नियुक्त किया था। गुरनानी टेक महिंद्रा के वैश्विक परिचालन के प्रमुख थे।

नए मुख्य वित्त अधिकारी दुर्गाशंकर पहले महिंद्रा समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विलय एवं अधिग्रहण) थे। सत्यम के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वाडलामणि श्रीनिवास की गिरफ्तारी के बाद कंपनी में यह पद खाली था।

नई नियुक्तियों की घोषणा करते हुए महिंद्रा सत्यम के कार्यकारी उपाध्यक्ष विनीत नैयर ने कहा कि सत्यम दूरसंचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र का नेतृत्व करता रहा है, लेकिन अभी भी वृद्धि की अपार संभावनाएँ हैं। गुरनानी पर दूरसंचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में संभावनाएँ तलाशने का जिम्मा होगा।

इस बीच टेक महिंद्रा के रणनीति पहल प्रभाग के प्रमुख संजय कालरा को प्रोन्नत कर कंपनी का मुख्य कार्याधिकारी बना दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें