खबरों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत मोदी सरकार ने एक और कड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। सरकार ने न केवल पाकिस्तानी राजनीतिक नेताओं के खातों के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि खिलाड़ियों, सोशल मीडिया प्रभावितों और समाचार चैनलों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।