टाइटन घड़ी का नया कलेक्शन

रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:31 IST)
टाइटन ने महिलाओं के लिए विशेष डिजाइन वाली 'फैशनिस्टा' घड़ियों का कलेक्शन पेश किया है। ये घड़ियाँ एनेमल एवं लेदर ब्रेसलेट के साथ उपलब्ध कराई गई हैं। ये घड़ियाँ वर्ल्ड ऑफ टाइटन शोरूम्स, चुनिंदा मल्टीब्रांड आउटलेट्स एवं प्रमुख डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें