हसीना के चचेरे भाइयों का घर हमला : द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात धानमंडी में रोड 5 स्थित हसीना के आवास सुधा सदन में भी आग लगा दी। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद हसीना के पिछले साल 5 अगस्त को देश छोड़कर चले जाने के बाद से यह घर खाली पड़ा था। खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने खुलना में हसीना के चचेरे भाई शेख हलालउद्दीन और शेख सलाउद्दीन ज्वेल के घरों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान, उन्होंने 'दिल्ली या ढाका-ढाका, ढाका' और 'मुजीबवाद मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए। शेख हलाल बागेरहाट-1 से, जबकि शेख सलाहुद्दीन ज्वेल खुलना-2 से सांसद रह चुके हैं।
ALSO READ: भारत-बांग्लादेश सीमा पर क्यों हुई हिंसक झड़प, BSF ने क्या कहा