टाटा मोटर्स में शेष हिस्सेदारी बेचेगी डेमलर

गुरुवार, 6 मई 2010 (13:28 IST)
जर्मनी की कार कंपनी डेमलर एजी भारत में टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक डेमलर टाटा मोटर्स में अपनी 5.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने के लिए ई कंपनियों से बातचीत कर रही है। इस बीच टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह इस हिस्सेदारी को खरीदने की इच्छुक नहीं हैं। अनुमान के मुताबिक टाटा मोटर्स में डेमलर की इस हिस्सेदारी की कुल कीमत 42 करोड़ 90 लाख डॉलर हैं।

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि डेमलर ने इस बारे में किस कंपनी के साथ सौदे को अंतिम रूप दिया है। इस बीच इस मामले से जुडे जानकारों का कहना है कि डेमलर के इस कदम से टाटा मोटर्स पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला क्योंकि जहाँ तक भारत में कारोबार का सवाल है दोनो कंपनियाँ बहुत पहले ही अलग हो चुकी थीं।

टाटा मोटर्स में उसकी नाममात्र की हिस्सेदारी बची थी, जिसे बेचने से टाटा मोटर्स को कोई घाटा नहीं होने वाला हालाँकि यह खबर आने के साथ ही सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में खासी गिरावट देखी गई

टाटा ने शुरुआती तौर पर 1959 से लेकर 1969 के बीच डेमलर के साथ मिलकर भारत में ट्रकों का निर्माण किया था लेकिन वर्ष 1969 में दोनों कंपनियों के बीच यह करार खत्म हो गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें