टीसीएस मामला : 2.97 करोड़ डॉलर की पेशकश

शुक्रवार, 1 मार्च 2013 (19:38 IST)
मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि उसने पूर्व कर्मचारियों द्वारा दायर मुकदमे को निपटाने के लिए 2.97 करोड़ डॉलर के भुगतान की पेशकश की है। टीसीएस पर अमेरिका में काम करने वाले गैर-अमेरिकी कर्मचारियों के अधिकारों के उल्लंघन का आरोप था, हालांकि कंपनी ने इस मामले को अपनी गलती नहीं मानी है।

टीसीएस ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया, कंपनी ने अदालत में मामले को निपटाने के लिए अर्जी दी है। कंपनी ने कहा, इसमें 2.97 करोड़ डॉलर का भुगतान शामिल है। यह निपटारा बिना अपनी गलती माने किया जा रहा है। इस प्रस्ताव पर अदालत की अनुमति मिलनी बाकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें