दिल्ली में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010 (09:41 IST)
डीजल पर मूल्यवर्द्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी के विरोध में दिल्ली में आज पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पंप डीलर यूनियन का कहना है कि वैट में वृद्धि से राजधानी में डीजल पड़ोसी राज्य हरियाणा की तुलना में महँगा हो गया है।

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा में डीजल की कीमतों में चार रुपए का अंतर है, जिससे यहाँ डीजल की बिक्री घट रही है।

जून, 2008 में हरियाणा ने डीजल पर वैट की दर को 12 से घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया था, जिससे वहाँ डीजल दिल्ली से सस्ता हो गया। दूसरी ओर दिल्ली में डीजल पर उस समय वैट की दर 12.5 प्रतिशत थी।

एसोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में डीजल की बिक्री 13.5 करोड़ लीटर प्रतिमाह रहती थी, जो अब घटकर 8.5 करोड़ लीटर रह गई है। दिल्ली में डीजल की बिक्री में 37 फीसद की कमी आई है।

पहले से संकट का सामना कर रहे डीलरों को उस समय एक और झटका लगा, जब दिल्ली सरकार ने पहली अप्रैल से डीजल पर वैट की दर को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया। एसोसिएशन का कहना है कि इससे अब दिल्ली में डीजल का दाम हरियाणा की तुलना में चार रुपए महँगा पड़ रहा है।

उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में दिल्ली की सीमा हरियाणा से लगती है, जबकि पूर्वी सीमा उत्तरप्रदेश से जुड़ती है।

वैट बढ़ोतरी के कारण दिल्ली में डीजल का दाम उत्तरप्रदेश से भी ज्यादा हो गया है। राजधानी में रोजाना हरियाणा और उत्तरप्रदेश से भारी संख्या में वाहन आते हैं। यूनियन का कहना है कि अब ये वाहन दिल्ली से बाहर डीजल भरवाना पसंद करेंगे।

एसोसिएशन के मुताबिक कीमतों में अंतर की वजह से दिल्ली में डीजल की बिक्री और घटकर तीन करोड़ लीटर प्रतिमाह रह जाएगी। यानी कुल बिक्री में 80 फीसद तक की गिरावट आ जाएगी। ऐसे में राज्य को राजस्व का भारी नुकसान होगा। राज्य को सालाना 325 करोड़ रुपए तक के राजस्व का नुकसान हो सकता है।

एसोसिएशन के अनुसार इस भारी नुकसान की वजह से दिल्ली के कई पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं। एसोसिएशन का दावा है कि कीमत में अंतर से दिल्ली में कम ग्रेड वाले सस्ते डीजल की तस्करी और कालाबाजारी बढ़ेगी। दिल्ली में पहली अप्रैल से यूरो-चार मानदंडों वाले ईंधन का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें