दो माह में 80.56 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

गुरुवार, 6 मई 2010 (15:09 IST)
इस साल के पहले दो महीनों में हवाई यातायात में 19.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हवाई यातायात में इस वृद्धि से घाटे में चल रहे भारतीय विमानन उद्योग को कुछ राहत मिल सकती है।

आज जारी आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी और फरवरी में कुल 80.56 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जबकि बीते साल की पहली तिमाही में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की तादाद 67.61 लाख थी।

हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से विमानन कंपनियों की वित्तीय सेहत पर सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। इनमें से ज्यादातर विमानन कंपनियाँ पिछले दो वषरें से घाटा उठा रही हैं।

जेट एयरवेज और उसकी अनुषंगी जेट लाइट ने जनवरी में 10.28 लाख और फरवरी में 10.08 लाख यात्रियों को हवाई यात्रा कराई, जबकि किंगफिशर और उसकी बजट अनुषंगी किंगफिशर रेड ने जनवरी में 9.08 लाख और फरवरी में 8.77 लाख यात्रियों को हवाई यात्रा कराई।

वहीं दूसरी ओर, एयर इंडिया (घरेलू) ने जनवरी में 7.34 लाख और फरवरी में 6.63 लाख लोगों को हवाई सैर कराई। जबकि इंडिगो के विमान से जनवरी में 6.25 लाख और फरवरी में 5.77 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की।

स्पाइसजेट के विमानों में जनवरी में 5 लाख और फरवरी में 4.65 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जबकि गोएयर के विमानों में जनवरी में 2.2 लाख और फरवरी में 2.11 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें