उन्होंने बताया कि पीछे वाली मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई। एजीएम दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में क्रेन की मदद से दोनों मालगाड़ियों को पटरी से हटा दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी अधिकारियों का दल मामले की जांच में जुटा है। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)