नियुक्तियाँ/चुनाव

रविवार, 18 नवंबर 2007 (17:33 IST)
बेल में तीन नए निदेशक
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बेल) ने अपने तीन महाप्रबंधकों को पदोन्नति देकर एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर (ईडी) नियुक्त किया है। ये हैं डीए मोहन (ईडी टेलीकॉम एंड ब्रॉडकास्ट सिस्टम्स) बंगलोर, आनंद कुमार (ईडी गाजियाबाद) और वी. सुंदररामन (ईडी टेक्नोलॉजी प्लानिंग) कार्पोरेट ऑफिस बंगलोर।

राजदान सीएमडी नियुक्त
आरसी राजदान को स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल) का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व राजदान आईडीबीआई बैंक के उत्तरी भारत क्षेत्र के संचालन के प्रभारी थे। कार्पोरेशन को हाल ही में भारत सरकार ने ई-स्टाम्पिंग परियोजना के लिए रिकार्ड किपिंग एजेंसी नियुक्त किया है।

एस. नारायणन एमडी और सीईओ बने
इफ्को टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आईटीजीआई) ने एस. नारायणन को कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। नारायणन इसके पहले आठ सालों से कंपनी में कार्यकारी उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। आईटीजीआई सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव (इफ्को) और जापान की सबसे बड़ी बीमा कंपनी टोकियो मैरीन एंड निचिदो फायर का संयुक्त उपक्रम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें