नैनो के लिए इंतजार और लंबा

शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (23:42 IST)
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी बहुप्रतीक्षित लखटकिया कार नैनो को गुजरात के साणंद से पेश करने में कम से कम एक वर्ष का समय लगेगा।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक रविकांत ने बताया कि हाल-फिलहाल कंपनी अपने दो मौजूदा संयंत्रों में से किसी एक संयंत्र में नैनो का विनिर्माण करने का विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी शुरू में कम संख्या में नैनो निर्माण करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें