सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार प्रतिदिन 9 किलोमीटर सड़कें बना रही है और प्रतिदिन 20 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य अप्रैल तक हासिल कर लिया जाएगा।
भारत में राजमार्ग निर्माण के क्षेत्र में मलेशियाई सरकार को न्योता देने यहाँ आए कमलनाथ ने कहा कि हम प्रतिदिन नौ किलोमीटर सड़क बना रहे हैं और अप्रैल तक प्रतिदिन 20 किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि 35 मलेशियाई कंपनियाँ भारत में विभिन्न ढाँचागत परियोजनाओं में लगी हुई हैं। कमलनाथ ने कहा कि नवंबर, 2009 से जून 2010 के बीच निर्माण कार्यों के लिए 20 अरब डॉलर मूल्य के ठेके दिए जा चुके हैं।
भूमि अधिग्रहण के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को भी इस मुद्दे को हल करने की जरूरत है। कमलनाथ ने कहा कि विशाल ढाँचागत परियोजनाओं का ठेका छोटी कंपनियों को नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मझोले आकार की कंपनियों को आगे आना चाहिए और बड़ा बनने की ओर अग्रसर होना चाहिए। अगर छोटी कंपनियाँ बड़ी परियोजनाएँ लेती हैं तो इन कंपनियों को वित्त की सुविधा तक हासिल करने में दिक्कतें आएँगी। (भाषा)