फेडरल बैंक की ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवा

केरल स्थित निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक लिमिटेड ने अग्रणी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जियोजित के साथ मिलकर मंगलवार को अपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा फेङ-ई-ट्रेड लांच की है।

फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक केएस हर्षन और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक सीजे जॉर्ज ने यहाँ एक समारोह में नई सेवा का लोगो जारी किया।

हर्षन ने कहा कि फेडरल बैंक के खुदरा ग्राहक अब बिना किसी दिक्कत के शेयरों, डेरिवेटिव्ज आईपीओ और म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन कारोबार कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि ग्राहकों को अत्याधुनिक उत्पाद एवं सेवाएँ मुहैया कराने की बैंक की प्रतिबद्धता के तहत ई-ट्रेड एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि डीपी सेवाओं और देश भर में बैंक की सभी नेटवर्क शाखाओं में यह सेवा उपलब्ध होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें