जिलाधीश दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर के सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे सीमेंट से लदे एक ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश में) से आंध्र प्रदेश लौट रहे यात्री वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिनी बस में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
ALSO READ: महाकुंभ जा रही ट्रेन में नहीं चढ़ सके यात्री, गुस्से में फोड़े एसी कोच के शीशे