भारत-चीन व्यापार असंतुलन बढ़ा

शुक्रवार, 28 मई 2010 (19:50 IST)
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपनी चीन यात्रा में द्विपक्षीय व्यापार में असंतुलन की ओर चीनी नेताओं का ध्यान आकृष्ट करने ा अवसर नहीं गँवाया और उनसे भारतीय औषधि तथा आईटी एवं इंजीनियरिंग सेवा कंपनियों के लिए अपने बाजार में प्रवेश आसान करने पर जोर दिया।

पाटिल एक दशक में चीन की यात्रा करने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कल चीन के नेताओं के साथ अपनी मुलाकातों में द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ते असंतुलन का मुद्दा उठाया। उनकी कल राष्ट्रपति हू जिन्ताओ और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के साथ अलग-अलग बैठक हुई।

वर्ष 2009 में व्यापार असंतुलन भारत के खिलाफ काफी बढ़ गया। दोनों देशों के बीच 44 अरब डॉलर के कुल द्विपक्षीय कारोबार में से चीन का भारत पर बकाया करीब 16 अरब डॉलर रहा।

चीन का भारत को वार्षिक निर्यात करीब 30 अरब डॉलर तक पहुँच गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें