महिन्द्रा का 'हुमर' खरीदने का इरादा नहीं

सोमवार, 18 अगस्त 2008 (20:12 IST)
देश की बहु उपयोगी वाहन वर्ग की अग्रणी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड अमेरि‍का की जनरल मोटर्स (जीएम) के 'हुमर' ब्रांड को खरीदने की इच्छुक नहीं है।

कंपनी के उपाध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने कहा कि जीएम के हुमर ब्रांड को खरीदने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तमाम अफवाहें हैं। मैं जोरदार ढंग से यह कहना चाहता हूँ कि कंपनी हुमर को खरीदने के लिए विचार नहीं कर रही है। महिन्द्रा ने कहा कि कंपनी का अपने ब्रांडों को बढ़ावा देने पर जोर है और कंपनी अपनी इस नीति में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती।

वेबदुनिया पर पढ़ें