मिश्रित कारोबार के दौरान चांदी टूटी, सोना मजबूत

रविवार, 17 मार्च 2013 (18:01 IST)
FILE
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख रहा। स्टॉकिस्टों की लिवाली के सोने के दाम चढ़कर बंद हुए जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों ने सोने में लिवाली की, बहरहाल औद्योगिक इकाइयों और चांदी सिक्का निर्माताओं के बाजार से हाथ खींच लेने के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 29,840 रुपए और 29,640 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत खुले। लिवाली का लगातार समर्थन मिलने से सप्ताहांत में इसके भाव 190 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,010 रुपए और 29,810 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,250 रुपए प्रति 8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

वहीं चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव खरीदारी और बिकवाली के झोंकों के बीच सप्ताहांत में क्रमश: 575 रुपए और 535 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 54,475 रुपए और 54,300 रुपए किलो बंद हुए।

सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताहांत में क्रमश: 80,000 से 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें