यूरोप की सर्वश्रेष्ठ कार-फीएट 500

मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (17:47 IST)
अगर गाड़ियों की बात की जाए तो वर्तमान में यूरोप के कार के शौकीनों की पहली पसंद है फीएट 500, जिसने हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में सभी गाड़ियों के बीच फीएट के इस मॉडल ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया।

रेट्रो स्टाइल वाली इस सुपर मिनी कार ने यूरोपीय कारों के बीच खासा महत्व रखने वाली इस प्रतियोगिता में ‘यूरोपियन कार ऑफ द ईयर’ का सम्मान हासिल किया है।

‘द सन’ नामक समाचार पत्र के अनुसार इस सर्वेक्षण में फीएट को 500 में से 385 अंक मिले जबकि मजदा 325 अंक पाकर फीएट से पीछे रही। वहीं फोर्ड मोन्डिओ 202 अंकों से तीसरे स्थान पर रही।

यूरोपीय देशों में फीएट 500 की लोकप्रियता का आलम यह है कि केवल इटली और फ्राँस में चार महीनों में ही इस कार के 105,000 ऑर्डर बुक हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें