तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) समूह के पूर्व अध्यक्ष सुबीर राहा हिन्दुजा समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वह हिन्दुजा नेशनल पॉवर कंपनी लिमिटेड (एनएचपीसीएल) के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। राहा मई 2001 से पाँच वर्षों तक ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और ओएनजीसी समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं।