सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा विभाग देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए विस्तार योजना बना रहा है। मार्च 2008 के अंत तक विभाग भारत में 106 स्थानों पर अपनी सेवाएँ उपलब्ध करा देगा।
विदेशी विनिमय सेवा विभाग के प्रमुख सुदर्शन मोटवानी के अनुसार वर्तमान में देश के 23 शहरों में 65 केन्द्रों पर यह सेवा उपलब्ध है। यह विभाग मुख्यतः विदेश यात्रा करने के लिए विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने का काम करता है। मोटवानी के अनुसार विभाग की योजना अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही द्वितीय श्रेणी के शहरों में भी सेवा की पहुँच बनाने की है। मार्च 2008 के अंत तक विभाग 106 केन्द्र प्रारंभ कर देगा।