सत्यम में आईसीआईसीआई का एक्सपोजर बहुत कम

गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (09:42 IST)
निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लइफ ने कहा कि उसका संकटग्रस्त आईटी कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज में नाममात्र का एक्सपोजर है।

आईसीआईसीआई प्रुडेशियल ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति करीब 28000 करोड़ रुपए है, इसलिए सत्यम में हमारे एक्सपोजर का प्रतिशत फिलहल नाममात्र का है।

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ने कहा कि कंपनी अपने हिस्सेदारों के हितों की रक्षा के लिए प्रयास कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें