Sonbhadra news in hindi : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज सुबह बेलोरो और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने सामने हुई टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेलोरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 घायल़ों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक और घायल प्रयागराज में कुंभ स्नान करके छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे। वापस लौट रहे थे।
इस हादसे में बेलोरो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, 6 घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बननी हुई है। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से पुलिस के साथ मिल कर घायल़ों को सामुदायिक केन्द्र भेजा गया है।
मृतकों में 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई, 37 वर्षीय अनिल प्रधान, 58 साल के ठाकुर राम और उनकी 56 वर्षीय पत्नी रुक्मिणी यादव शामिल है, सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले है। घायलों में रामकुमार यादव, दिलीप देवी, अभिषेक यादव, अहान यादव, योगी लाल, सुलेन्दरी देवी, हर्षित शामिल है इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।