टीडीसैट के सदस्य जेएस सरमा को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का चेयरमैन बनाने का फैसला संभवत: हो चुका है।
दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से सरमा के नाम की मंजूरी मिलने के बाद ट्राई के नए चेयरमैन की नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
बताया जाता है कि पूर्व दूरसंचार सचिव सरमा टीडीसैट के कुछ मामलों की सुनवाई पूरी करने के बाद ट्राई के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वे नृपेंद्र मिश्र की जगह लेंगे जो 22 मार्च 2009 को सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल ट्राई के सदस्य एके साहनी दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अंतरिम चेयरमैन हैं।
सरकार ने ट्राई के चेयरमैन की खोज के लिए समिति का गठन किया था। सरमा के पास दूरसंचार क्षेत्र का काफी अनुभव है। वे जून 2005 से जुलाई 2006 तक दूरसंचार आयोग के चेयरमैन रहे हैं। उन्हें 28 जुलाई 2008 को टीडीसैट का सदस्य नियुक्त किया गया था।