सोने-चाँदी में तेजी जारी

रविवार, 11 नवंबर 2007 (14:39 IST)
विदेशी बाजारों में सोने एवं चाँदी की कीमतों के एक नई ऊँचाई पर पहुँच जाने से स्थानीय सराफा बाजार में बीते सप्ताह इन दोनों कीमती धातुओं में जोरदार तेजी रही। इस दौरान सोने में 130 रूपए और चाँदी में 100 की मजबूती रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सर्दियों में आपूर्ति में बाधा और भू राजनैतिक चिंताओं से कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुँच गईं। अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी का दौर जारी बना हुआ है।

डॉलर में नरमी से अन्य विदेशी मुद्राओं में सोने की खरीद सस्ती पड़ती है और पारंपरिक रूप से संकट के समय सोने को निवेश का बेहतर माध्यम समझा जाता रहा है। यही कारण है कि इस समय निवेशकों की रूचि सोने में बढ़ती जा रही है।

कच्चे तेल की रिकार्ड तोड़ तेजी और फंडों की लिवाली से गुरुवार को सोने की कीमतें न्यूयार्क में 845.40 डॉलर प्रति ट्राय औंस पहुँच गईं।

उतार-चढ़ाव के बीच न्यूयार्क में सोने के भाव गत शुक्रवार के 807.70-808.50 डॉलर प्रति ट्राय औंस के मुकाबले करीब 25 डॉलर चढ़ कर 832.30-833.10 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गए। इस साल सोने के दाम 30 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुके हैं।

चाँदी में भी जोरदार तेजी का रुख रहा। लिवाली के जोर से बुधवार को चाँदी 16.19 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोली गई, जो पिछले 27 सालों का नया रिकार्ड है।

पिछले सप्ताह न्यूयार्क में जहाँ इसके भाव 14.58-14.63 डॉलर प्रति ट्राय औंस थे वहीं इस सप्ताह यह 90 सेंट उछल कर 15.48-15.53 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोली गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें