सोने-चाँदी में भारी तेजी

रविवार, 4 नवंबर 2007 (15:42 IST)
विदेशी बाजारों में सोने के भाव 800 डॉलर प्रति ट्राय औंस के पार निकल जाने से बीते सप्ताह स्थानीय सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में आसमानी तेजी रही।

सोना 230 रुपए उछलकर डेढ़ सालों के उच्च स्तर पर पहुँच गया। चाँदी में भी 475 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के भाव 96 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल जाने और डॉलर में मंदे से सोने के भाव जनवरी 1980 के बाद पहली बार 800 डॉलर प्रति ट्राय औंस के पार निकल गए। शुक्रवार को सोने के दाम 807.30 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहे।

अमेरिका के फेडरल बैक ने उम्मीद के मुताबिक बुधवार को हुई अपनी बैठक में मुख्य ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती करते हुए इस 4.5 फीसदी कर दिया।

फेड के इस कदम से मौद्रिक प्रणाली में तरलता की स्थिति बेहतर होने की तो उम्मीद है, लेकिन कई विशेषज्ञों ने इस कदम से वहाँ मुद्रास्फीति का संकट गहराने की आशंका भी जताई है।

न्यूयार्क में सोने के भाव गत शुक्रवार के 783.80-784.30 डॉलर प्रति ट्राय औंस के मुकाबले 23 डॉलर से अधिक चढ़ कर 806.25-806.85 डॉलर प्रति ट्राय औंस हो गए।

चाँदी में भी जोरदार तेजी का रूख रहा। पिछले सप्ताह न्यूयार्क में जहाँ इसके भाव 14.20-14.23 डॉलर प्रति ट्राय औंस थे, वहीं इस सप्ताह यह 31 से 32 सेंट उछल कर 14.51-14.55 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोली गई।

विदेशी बाजारों में तेजी और त्योहारी माँग सुधरने से स्थानीय सराफा बाजार में भी शनिवार को सोने की कीमतें डेढ़ साल के उच्च शिखर पर पहुँच गई।

गत सप्ताह गुरूवार को पुष्य नक्षत्र होने से खासकर सोने की खरीदारों जोरों पर रही। कारोबारियों का कहना है कि अत्यंत शुभ दिन माने जाने के कारण इस रोज लोगों ने भारी मात्रा में सोने की खरीद की।

वैसे कारोबारियों का कहना है कि दाम बहुत ऊँचे होने के कारण लोग अभी उतना सोना नहीं खरीद रहे हैं, जितना त्योहारी मौसम में लोग लेते हैं।

सप्ताहांत सोने के दाम पिछले हफ्ते के 10140 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 230 रुपए मजबूत होकर 10370 रुपए हो गए। बिठूर भी 220 रुपए चढ़कर 10310 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

उतार चढ़ाव के बीच चाँदी टंच (999) हाजिर में 18725 रुपए के मुकाबले 475 रूपए उछल कर 19200 रुपए प्रति किलो पहुँच गई।

साप्ताहिक डिलीवरी में 19150 रुपए पर 325 रुपए की तेजी रही। गिन्नी 8325 रुपए प्रति आठ ग्राम 275 रुपए मजबूत रही। चाँदी सिक्का लिवाली-बिकवाली 200 रुपए चढ़कर क्रमश: 24900 रुपए-25000 रुपए प्रति सैंकड़ा हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें