हवाई किराए पर एमआरपी की बाधा गैर प्रतिस्पर्धी होगी

शुक्रवार, 15 मार्च 2013 (18:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा है कि सरकार या विमानन नियामक हवाई यात्रा किराए की अधिकतम सीमा तय करने के लिए नहीं कह सकता क्योंकि यह क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा की भावना के खिलाफ होगा।

आयोग ने हवाई किराए तय करने के लिहाज से आपूर्ति एवं मांग धारणा को प्रमुख कारक बताया है। आयोग ने एक आदेश में कहा, आज हवाई यात्रा किराए, मांग-आपूर्ति ताकतों से तय होते हैं। जब भी आपूर्ति अधिक होती है और मांग कम, हवाई किराए घट जाते हैं। गैर-व्यस्त समय में कंपनियां किराया घटाती हैं।

यह आदेश नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) तथा नागर विमानन मंत्रालय के खिलाफ शिकायत पर जारी किया गया। शिकायत का निपटान करते हुए आयोग ने कहा कि इससे किसी तरह की गैर प्रतिस्पर्धा का मुद्दा नहीं उठता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें