1000 करोड़ जुटाएगी टाटा कम्युनिकेशन्स

गुरुवार, 8 जनवरी 2009 (22:19 IST)
टाटा कम्युनिकेशन्स (पूर्व में वीएसएनएल) की अधिकार निर्गम के माध्यम से बाजार से 1000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है और उसने इसके लिए सरकार से संपर्क साधा है।

कंपनी अमेरिका तथा ब्रिटेन में अधिग्रहणों के वित्तपोषण तथा वायरलैस ब्रॉडबैंड के स्पेक्ट्रम की बोली लगाने के लिए धन जुटाना चाहती है। वह राइट्स इश्यू के साथ साथ ऋण के माध्यम से 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सरकार की कंपनी में 26 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कंपनी प्रस्तावित धन का कुछ हिस्सा नई सबमेरिन केबल परियोजनाओं और संभावित अधिग्रहण में लगाएगी। उन्होंने लक्षित कंपनियों का ब्योरा नहीं दिया।

उन्होंने बताया कंपनी ने इस बारे में सरकार तथा टाटा सन्स से संपर्क साधा है, जिनकी इसमें बड़ी हिस्सेदारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें