देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के भावों में 28 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल की कीमतों में राहत मिली है। डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और घरेलू स्तर पर भारी भरकम टैक्स के कारण से 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 के पार पेट्रोल पहुंच चुका है।
जुलाई माह में अब तक 7 दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के भाव में चार बार इजाफा हुआ है।जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपए और डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। जून के महीने में पेट्रोल और डीज़ल के भाव 16 दिन बढ़े थे। मई 2021 में भी 16 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। इसके पूर्व 5 राज्यों में चुनाव के बीच लगातार 18 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।