Corona संक्रमण के बीच 2021 में सेंसेक्स के 7 रिकॉर्ड

शुक्रवार, 11 जून 2021 (21:02 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस  महामारी से प्रभावित देश-दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल यानी 2021 में बीएसई के 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इनका तिथिवार ब्योरा इस प्रकार है-
 
 
इसी दिन अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 52 हजार 474.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 2 करोड़ 31 लाख 11 हजार 214.71 करोड़ रुपए पर। इस कैलेंडर वर्ष 2021 में अब तक सेंसेक्स 4,723.43 अंक या 9.89 प्रतिशत चढ़ चुका है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी