हीरो ने पेश की नई 'अचीवर 150'

सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (18:48 IST)
गुडगांव। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने सोमवार को अपनी प्रीमियम खंड की बाइक अचीवर 150 का उन्नत संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 62,800 रुपए है। कंपनी का इरादा प्रीमियम खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का है।
इसके ड्रम ब्रेक संस्करण की कीमत 61,800 रुपए तथा डिस्क ब्रेक संस्करण का दाम 62,800 रुपए है। हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने यहां कहा कि अगली पीढ़ी की अचीवर 150 को पेश करने से हमारी नई और प्रौद्योगिकी की दृष्टि से बेहतर उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है। 
 
उन्होंने कहा कि हम 100 सीसी तथा 125 सीसी खंड में घरेलू बाजार में सबसे आगे हैं। अब हम प्रीमियम खंड में भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। यह नया मॉडल इसी दिशा में हमारा कदम है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें