एयर इंडिया ने पेश किया नया 'एप'

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (16:39 IST)
नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को सरलता से अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी देने, टिकट बुक करने और चेकिंग आदि की सुविधाओं को मोबाइल पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नया एप लांच किया है।
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहनी की मौजूदगी में इस एप को यहां लांच किया। राजू ने कहा कि एयर इंडिया घाटे से बाहर आ रही है और अपने नेटवर्क का विस्तार कर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस एप से एयर इंडिया के यात्रियों को सरलता से अच्छी सेवाएं मिलेंगी। 
 
एंड्राइड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाला यह एप एयर इंडिया के 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा यात्रियों की मदद करेगा। टेक्नोलॉजी सेवा प्रदाता सीता ने इस एप को बनाया है जिस पर टिकट बुक करने, चेक इन करने और अपनी पूरी यात्रा को अपने मोबाईल द्वारा नियंत्रित करने को सरल बनाया गया है।
 
यह एप यात्रियों के पासपोर्ट एवं क्रेडिट कार्ड को स्कैन करके फ्लाइट बुक करने एवं उसके लिए भुगतान करने का बहुत तीव्र एवं सुरक्षित माध्यम प्रदान करता है। इस एप के द्वारा यात्री अपनी पूरी यात्रा अपने मोबाइल फोन से संचालित कर सकते हैं। 
 
इस एप के द्वारा वो बड़ी आसानी से अपनी सीट चुन सकते हैं, अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं, अपनी पसंद के आहार का चयन कर सकते हैं और चेक-इन आदि कर सकते हैं। इस एप को एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स लॉयल्टी प्रोग्राम से भी जोड़ा गया है जिससे यात्री अपने अर्जित पॉइंट्स का विवरण एवं अपने अकाउंट के अपडेट्स भी देख सकते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें