एक घंटे घूमें फ्लाइट में, चुकाना पड़ेंगे सिर्फ...

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (16:47 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत अधिकतम 2,500 रुपए में एक घंटे तक की फ्लाइट के लिए योजना प्रारूप जारी कर दिया। इसके तहत 201 से 225 किलोमीटर तक की दूरी के लिए अधिकमत किराया 1,770 रुपए तथा 776 से 800 किलोमीटर के लिए अधिकमत किराया 4,070 रुपए होगा।
नागर उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने प्रारूप जारी करते हुये बताया कि योजना 201 किलोमीटर से 800 किलोमीटर तक की उड़ानों पर लागू होगी। इसके तहत 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 2,500 रुपए करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि यह मानकर प्रारूप तैयार किया गया है कि औसतन एक विमान एक घंटे में 500 किलोमीटर की उड़ान भरता है और इसलिए एक घंटे तक की उड़ान अधिकतम 2,500 रुपए में कराने के वादे के अनुरूप 476 से 500 किलोमीटर तक के लिए अधिकतम किराया 2,500 रुपए तय किया गया है। 
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्वतीय इलाकों के लिए जहां कम दूरी तय करने में भी ज्यादा समय लग सकता है, आरसीएस में शामिल होने के लिए 200 किलोमीटर की न्यूनतम सीमा में छूट दी जा सकती है। आरसीएस मार्गों पर हेलीकॉप्टरों के लिए आधे घंटे तक की उड़ान का अधिकतम किराया 2,500 रुपए तथा इसके बाद पांच मिनट के अंतराल वर्ग में किराया बढ़ाते हुए 56 से 60 मिनट की उड़ान के लिए पांच हजार रुपए अधिकतम किराया करने का प्रस्ताव है।
 
आरसीएस के तहत मझौले तथा छोटे शहरों के अब तक अविकसित या अर्द्धविकसित हवाई अड्डों को शामिल किया जाना है। इस योजना के तहत छूट उन्हीं उड़ानों पर दी जाएगी जिनमें कम से कम एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा हो। राजू ने कहा कि किसी भी उड़ान में लगभग 50 प्रतिशत सीटों को आरसीएस में शामिल किया जाएगा। इसमें कम से नौ तथा अधिक से अधिक 40 सीटें योजना में आएंगी जिनके लिए सरकार छूट और परिचालन नुकसान राशि (वीजीएफ) उपलब्ध कराएगी। शेष सीटों के लिए किराया तय करने की छूट विमान सेवा कंपनियों को दी गई है।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें