ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऑडी का डिजिटल माध्यम पर जोर
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (23:02 IST)
नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी भारत में और अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा लेगी। कंपनी इस साल कई नए वाहन पेश करने की तैयारी में है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक बयान में कहा है, उत्पादों के लिए ऑडी की रणनीति में डिजिटलीकरण प्रमुख है। नई वेबसाइट हमारे संभावित व मौजूदा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमारा ताजा रवैया है ताकि उनके साथ चौबीसों घंटे संपर्क में रहा जा सके।
कंपनी ने डिजिटलीकरण पर जोर देते हुए अपनी वेबसाइट नए सिरे से तैयार की है। अंसारी के अनुसार, कंपनी ऑडी क्यू5 का बिलकुल नया संस्करण 18 जनवरी को ला रही है। (भाषा)