रिलायंस जियो इंडिया डिजिटल ओपन समि‍ट

सोमवार, 15 जनवरी 2018 (19:16 IST)
मुंबई। ओपन सोर्स नेटवर्किंग डे, पर रिलायंस जियो इंडिया डिजिटल ओपन समि‍ट, 2018 का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम 19 जनवरी, 2018 को आयोजित किया जाएगा।
 
इस कार्यक्रम में लिनक्स फाउंडेशन साझेदारी करेगा और इसमें सिस्को सिस्टम्स सहयोग करेगा। इस आयोजन में शीर्ष टेक्नोलॉजिस्टस, शिक्षण संस्थान, स्टार्ट अप्स और उद्योग क्षेत्र के लीडर्स भाग लेंगे।
 
ये सभी इस बात पर विचार करेंगे कि कैसे ओपन सोर्स नेटवर्किंग और प्लेटफॉर्म्स बदलेंगे और समूचे डिजिटल इकोसिस्टम्स में नवीनता का सूत्रपात करेंगे। अपनी कम लागत के कारण न केवल ओपन सोर्स नेटवर्किंग सारी दुनिया में अपनाई जा रही है वरन यह विकास के नए-नए रास्ते भी उपलब्ध करा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी