मुंबई। ओपन सोर्स नेटवर्किंग डे, पर रिलायंस जियो इंडिया डिजिटल ओपन समिट, 2018 का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम 19 जनवरी, 2018 को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में लिनक्स फाउंडेशन साझेदारी करेगा और इसमें सिस्को सिस्टम्स सहयोग करेगा। इस आयोजन में शीर्ष टेक्नोलॉजिस्टस, शिक्षण संस्थान, स्टार्ट अप्स और उद्योग क्षेत्र के लीडर्स भाग लेंगे।