जीएसटी लागू हुए एक वर्ष हो जाएगा, लेकिन आम जनता में जीएसटी को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। खासतौर पर बैंकिंग सेवाओं में किन पर जीएसटी लगेगा या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। CBDT ने स्पष्ट किया है कि किस तरह की सेवाओं पर जीएसटी लगेगा।
- एक महीने में तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपए से 25 रुपए का भुगतान करना होता है। इस चार्ज के साथ आपको जीएसटी का भुगतान भी करना होगा। मान लीजिए अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता हैं तो आप लोकेशन के हिसाब से महीने में 3 से 5 एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं।