सेंसेक्स हुआ 32 हजारी

गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (17:20 IST)
मुंबई। मानसून की अच्छी प्रगति, खुदरा महंगाई में नरमी और कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों की उम्मीद में हुई जोरदार लिवाली के दम पर गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स लगातार चौथे दिन नई  रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचता हुआ पहली बार 32 हजार अंक के पार पहुंच गया।
 
तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 232.56 अंक की छलांग लगाकर 32,037.38 अंक पर बंद हुआ। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.77 प्रतिशत यानी 75.60 अंक की तेजी के साथ 9,891.70 अंक पर पहुंच गया जो इसका भी अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी घरेलू शेयर बाजारों को समर्थन मिला।
 
मजबूत निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली से बीएसई के 20 समूहों में तेल एवं गैस को छोड़कर अन्य 19 तेजी में रहे। एफएमसीजी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा और पूंजीगत वस्तुओं में एक फीसदी से अधिक की बढ़त रही। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। आईटीसी के शेयर तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। आईसीआईसीआई बैंक में भी डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त रही। तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
 
सप्ताह के पहले तीन दिन की तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए सेंसेक्स 91.41 अंक की तेजी के साथ 31,896.23 अंक पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही 31,892.63 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में चला गया और लगभग पूरे दिन 32 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। दोपहर बाद 32,091.52 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 232.56 अंक चढ़कर 32,037.38 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें