नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो 10 जुलाई से आठ न उड़ानें शुरू करेगी। इन उड़ानों के शुरू होने से अहमदाबाद, हैदराबाद, विशाखापत्तनम्, चेन्नई तथा कोयंबटूर से उसकी सेवाओं का विस्तार होगा।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि इन उड़ानों के शुरू होने से अहमदाबाद, हैदराबाद, विशाखापत्तनम्, चेन्नई तथा कोयंबटूर से उसकी सेवाओं का विस्तार होगा। अहमदाबाद-हैदराबाद तथा हैदराबाद-अहमदाबाद मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानों की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। हैदराबाद-विशाखापत्तनम् तथा विशाखापत्तनम-हैदराबाद मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानों की संख्या बढ़कर चार हो जाएंगी।