कंपनी ने बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड तथा एप्पल के आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। इसके तहत ग्राहक किसी ब्रांड को अपने डैशबोर्ड में शामिल कर सकता है। शिकायत दर्ज कराने के लिए उसे बस उस कंपनी के नाम पर क्लिक करना है और उस कंपनी के कस्टमर केयर के पास ग्राहक का नाम और मोबाइल नंबर पहुंच जाएगा। इसके बाद कस्टमेयर केयर स्वयं ग्राहक से संपर्क करेगा।