अब घटेंगे दाल के दाम, मिलेगी सब्सिडी....

बुधवार, 26 अगस्त 2015 (08:13 IST)
नई दिल्ली। केंद्र राज्यों को आयातित तूअर दाल पर प्रति किलोग्राम 10 रुपए की सब्सिडी देगा ताकि इसे किफायती दरों पर लोगों को उपलब्ध कराया जा सके।

केंद्र सरकार राज्यों को तूअर दाल की आपूर्ति 67 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से करेगी जबकि इसे प्रति किलोग्राम 77 रुपए की दर से आयातित किया गया है। तूअर दाल पूरे देश में फिलहाल औसतन 135 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।

सरकारी ट्रेडिंग फर्म एमएमटीसी ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और मूल्य पर नियंत्रण करने के लिए सरकार की तरफ से 5000 टन तूअर दाल का आयात करने के लिए निविदा आमंत्रित की थी।

कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अविनाश श्रीवास्तव, 'तूअर दाल को 77 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से आयात किया जा रहा है और केंद्र 10 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी देकर राज्यों को 67 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराएगा।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें