गिरावट पर लगा ब्रेक, सोने में 94 रुपए और चांदी में 340 रुपए की तेजी

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (16:49 IST)
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की भी 340 रुपए के लाभ के साथ 68,391 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,051 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी लाभ के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख