सोने में मामूली गिरावट, चांदी 216 रुपए चढ़ी

Webdunia
सोमवार, 8 नवंबर 2021 (17:11 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा रुपए में मजबूती के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आठ रुपए टूटकर 47,004 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं दूसरी ओर चांदी 216 रुपए की बढ़त के साथ 63,262 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी 216 रुपए की बढ़त के साथ 63,262 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,046 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 27 पैसे की बढ़त के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 24.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोमवार को सोने की कीमतें कमजोर रहीं। कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 1,816 डॉलर प्रति औंस था।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख