सोना टूटा, चांदी चमकी

शनिवार, 14 मई 2016 (19:04 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की मांग में मामूली कमी से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए टूटकर 30,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि कम भाव पर हुई लिवाली से चांदी 175 रुपए चमककर 40,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर शुक्रवार को बढ़त के बावजूद पीली धातु साप्ताहिक गिरावट में रही। शुक्रवार को लंदन में सोना हाजिर 7.9 डॉलर चढ़कर 1272.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी सोना वायदा भी 3.1 डॉलर मजबूत होकर 1274.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
कारोबारियों ने बताया कि निवेशक अमेरिका के रोजगार आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। जून में होने वाली बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है या नहीं, यह काफी हद तक रोजगार तथा मंहगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। लंदन में शुक्रवार को चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर चमककर 17.09 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें