नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के दाम में तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में देखा गया, जहां पीली धातु 220 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी 50 रुपए फिसलकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को वहां सोना 1.2 प्रतिशत टूट गया। यह अगस्त 2015 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है। कारोबार के दौरान एक समय सोना हाजिर 1,183.19 डॉलर प्रति औंस पर भी आ गया था। आज वापसी करता हुआ यह हालांकि 1.20 डॉलर की बढ़त में 1,188.90 डॉलर प्रति औंस बिका।