वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी भी हुई मजबूत

सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (15:56 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए चमककर करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 32,275 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए की बढ़त के साथ 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।


अमेरिका में शटडाउन को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 8.90 डॉलर की छलांग लगाकर 1,264.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,268.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अमेरिका में अब क्रिसमस की छुट्टी के बाद ही शटडाउन की अनिश्चितता समाप्त होगी, क्योंकि ट्रंप सरकार की अतिरिक्त वित्तीय मांगों पर बिना किसी फैसले के शनिवार को सीनेट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

इससे डॉलर कमजोर पड़ा है तथा निवेशकों ने सुरक्षित धातु माने जाने वाले सोने में निवेश किया है। दोनों कारकों से पीली धातु को बल मिला है। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 14.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी