नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए चमककर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 50 रुपए की तेजी में 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण पीली धातु की मांग कमजोर रही। हालांकि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक तनातनी की वजह से निवेशकों का रुख अब भी सुरक्षित निवेश में अधिक है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1,284.35 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।