कमजोर ग्राहकी से सोना फिसला, चांदी हुई मजबूत

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (17:19 IST)
नई दिल्ली। वैवाहिक मौसम के बावजूद जेवराती मांग कम रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 85 रुपए टूटकर 39,485 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 135 रुपए की मजबूती के साथ 46,285 रुपए प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी भी स्थानीय स्तर पर पीली धातु को टूटने से नहीं बचा  सकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता कायम रहने से वहां सोना बढ़त में रहा।

सोना हाजिर 6.75 डॉलर चढ़कर 1,471.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन अमेरिका के साथ करीब सालभर से जारी व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते का इच्छुक तो है, लेकिन यदि अमेरिका कर बढ़ाता है तो वह भी बदले की कार्रवाई करेगा। इससे प्रस्तावित समझौते को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर चमककर 1,470.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी