नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से शुक्रवार को सोना 150 रुपए चढ़कर 39270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए चमककर 45750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। विदेशों में सोने-चांदी में टिकाव रहा।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1455.80 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.50 डॉलर चढ़कर 1462.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर प्रस्तावित समझौते से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। समझौते को लेकर संशय बना हुआ है।
पहले कहा गया था कि नवंबर के अंत तक दोनों देशों के बीच इस मसले पर समझौता हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस पर रही।