नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्तासीन होने तथा फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स में होने वाले चुनावों के कारण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में बढ़ी अनिश्चितता से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में रही साप्ताहिक तेजी के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार दूसरे सप्ताह बनी रही।
वैश्विक स्तर पर मची हलचल से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए प्रति 10 ग्राम की साप्ताहिक तेजी के साथ 28,740 रुपए और चांदी 1,050 रुपए की तेजी के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विश्लेषकों के अनुसार गत सप्ताह अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों स्तर पर सोने तथा चांदी में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढ़त रही। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने और अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से भी सोने-चांदी की चमक फीकी नहीं पड़ी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 21.80 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 1,173.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 20.00 डॉलर चढ़कर 1,172.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
स्थानीय सर्राफा बाजार में औद्योगिक मांग में आई अप्रत्याशित तेजी से चांदी 1,050 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.57 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 16.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई। गत सप्ताह के 6 कारोबारी दिवसों में मात्र शुक्रवार को सोने की कीमतों में 10 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।
विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप की जीत के पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के होने के संबंध में खुफिया रिपोर्ट के आने से वैश्विक राजनीतिक माहौल संशय के घेरे में आ गया है जिससे अमेरिका की राजनीतिक अस्थिरता का पता चलता है।
अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद राजनीतिक अस्थिरता से निवेशकों की रुचि सोने में बनी हुई है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ी है और इसका असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ा। इसके साथ ही नववर्ष के कारण चीन से आई मांग ने भी सोने को मजबूती दी है।
घरेलू बाजार में जेवराती मांग बढ़ने से सोना स्टैंडर्ड 440 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 28,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी 440 रुपए चमककर 28,590 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 200 रुपए चढ़कर 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गई।
आलोच्य सप्ताह में चांदी में सोने से अधिक तेजी देखी गई। औद्योगिक मांग में आई भारी तेजी से इसमें बढ़त देखी गई। इसके साथ ही वैश्विक स्तर की तेजी से भी सप्ताह के दौरान चांदी पर असर पड़ा। चांदी हाजिर 1,050 रुपए उछलकर सप्ताहांत पर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
चांदी वायदा 1,440 रुपए चमककर 40,340 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसके अलावा सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 1,000 रुपए चढ़कर क्रमश: 71,000 तथा 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बिके। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक रुख और स्थानीय बाजार में जेवराती मांग में आई तेजी से सोना चमका है। (वार्ता)